चीन में विमान हादसा: कोई भी यात्री जिंदा नहीं बचा, 132 लोग थे सवार

plane crash in china: चीन के विमान हादसे में कोई जीवित नहीं बचा : अधिकारी : No survivors of China plane crash: Official

चीन में विमान हादसा: कोई भी यात्री जिंदा नहीं बचा, 132 लोग थे सवार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: March 22, 2022 10:58 pm IST

बीजिंग/नानिंग। (के जे एम वर्मा)  plane crash in china : चीन के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 132 लोगों (123 यात्रियों, चालक दल के नौ सदस्यों) में से कोई अभी तक जीवित नहीं मिला है। हालांकि एक दिन पहले हुए विमान हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की सोफी को भाया पेंड्रा, दुनिया भर में करना चाहती है पॉपुलर, सीख रही स्थानीय बोली

‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन के यून्नान ब्रांच’ के चेयरमैन सुन शियिंग ने मंगलवार की रात संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

 ⁠

चीन के कुनमिंग शहर से गुआनझो जा रहा विमान बोईंग 737 पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस सुदूर पहाड़ी इलाके में सैकड़ों बचाव कर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं और इन्हीं प्रयासों के बीच किसी के जीवन नहीं होने की सूचना आयी है।

यह भी पढ़ें: यहां लगती है भूतों की अदालत.. गवाही के बाद दी जाती है सजा, अपनी समस्या लेकर दूर दराज़ से आते है लोग

गुआंगशी प्रांत की राजधानी नानिंग में विमान हादसे पर पहले संवाददाता सम्मेलन में सुन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के ब्लैक बॉक्स की खोज जारी है। ज्यादातर राहत एवं बचाव कार्य वहीं से निर्देशित हो रहा है।

सरकारी समाचार समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, सुन ने बताया कि दुर्घटना के 24 घंटे के भीतर विमान में सवार सभी 123 यात्रियों के परिवार से संपर्क साध लिया गया था।

‘सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना’ (चीन का नागरिक उड्डययन विभाग) के एक अधिकारी झु ताओ ने कहा कि तत्काल दुर्घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो पायी है और कारणों की जांच मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, अंतिम दिन विनियोग विधेयक ध्वनि मत से पारित

झु ने बताया कि फिलहाल जांच टीम पूरी प्रक्रिया के साथ मामले की पूर्ण जांच कर रही है और राहत एवं बचाव कर्मी मौके पर ब्लैकबॉक्स की तलाश में जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि टीम अन्य पहलुओं जैसे विमान, मरम्मत, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, मीटीरोलॉजी, विमान का डिजाइन और निर्माण आदि की भी गहन जांच करेगी।

अधिकारी ने बताया कि प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, प्रशासन को अभी तक यात्रि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण पता नहीं है।

सरकारी प्रसारक सीजीटीएन की खबर के अनुसार, तेंगशिन काउंटी के वुझोउ सिटी में दुर्घटना स्थल से विमान का मलबा और कुछ लोगों का सामान मिला है, लेकिन कोई जीवित नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ उपचुनाव : कल नामांकन दाखिल करेंगी कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा, सीएम भूपेश भी रहेंगे मौजूद

सरकारी टीवी की खबर के अनुसार, ‘‘पहाड़ी क्षेत्र में बचाव कार्य अभी जारी है और विमान में सवार लोगों का अभी तक पता नहीं चला है।’’

बचाव कार्य के संबंध में सवालों का जवाब देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मंगलवार को बीजिंग में पत्रकारों से कहा कि विमान दुर्घटना से वह बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इसबीच, मंगलवार की रात बचाव कार्य जारी रहा जिसमें 2,000 राहत एवं बचाव कर्मी जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: अब मध्यप्रदेश में ‘बुलडोजर मामा’! सीएम शिवराज सिंह चौहान के नए अवतार के क्या है मायने?


लेखक के बारे में