पुतिन से इस वक्त बात करने का ‘कोई वाजिब कारण नहीं’: बाइडन

पुतिन से इस वक्त बात करने का ‘कोई वाजिब कारण नहीं’: बाइडन

पुतिन से इस वक्त बात करने का ‘कोई वाजिब कारण नहीं’: बाइडन
Modified Date: July 12, 2024 / 11:58 am IST
Published Date: July 12, 2024 11:58 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन,12 जुलाई (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि जब तक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने व्यवहार में बदलाव नहीं लाते, उनके पास रूस के राष्ट्रपति से बात करने का ‘‘कोई वाजिब कारण नहीं’’ है।

बाइडन (81) ने वाशिंगटन में नाटो शिखर सम्मेलन के अंत में बृहस्पतिवार को यह बात कही।

 ⁠

पत्रकारों ने बाइडन से प्रश्न किया कि क्या वह पुतिन से बात करने के लिए तैयार हैं इस पर बाइडन ने कहा, ‘‘मेरे पास अभी पुतिन से बात करने का कोई वाजिब कारण नहीं है। वह अपने व्यवहार में बदलाव लाने के लिए तैयार नहीं दिखाई दे रहे। दुनिया में ऐसा और कोई नेता नहीं जिससे मैं संपर्क करने के लिए तैयार नहीं।’’

बाइडन ने कहा,‘‘ क्या पुतिन बात करने के लिए तैयार हैं? मैं पुतिन से बात करने के लिए तैयार नहीं….।’’

उन्होंने कहा,‘‘ इस युद्ध में जिसे उन्होंने कथित तौर पर जीत लिया है मुझे सटीक संख्या का पता नहीं लेकिन लगता है कि रूस ने यूक्रेन का 17.3 प्रतिशत हिस्सा जीत लिया था, अब यह 17.4 प्रतिशत है।’’

बाइडन ने कहा,‘‘ उन्होंने कोई खास सफलता हासिल नहीं की। उन्होंने भयानक क्षति पहुंचाई और जान-माल को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन उन्होंने 350,000 से अधिक सैनिकों को भी खोया है। ये सैनिक या तो मारे गए हैं या जख्मी हुए हैं। उनके दस लाख से अधिक लोग, विशेष रूप से तकनीकी क्षमता वाले युवा देश छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें वहां कोई भविष्य नहीं दिखाई दे रहा।’’

उन्होंने यूक्रेन पर रूस के युद्ध के संबंध में कहा,‘‘ एक बात तय है कि अगर हमने रूस को जीतने दिया तो वे यूक्रेन भर में नहीं थमेंगे। मैं किसी भी नेता से बात करने के लिए तैयार हूं जो बात करना चाहता है यहां तक की पुतिन से भी लेकिन अगर वह मुझे फोन करें तो। पिछली बार जब मैंने पुतिन से बात की थी तो मैंने कोशिश की थी कि परमाणु हथियारों और अंतरिक्ष से संबंधित हथियार नियंत्रण समझौते पर बात हो लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।’’

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में