उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ पार्टी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी

उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ पार्टी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी

उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ पार्टी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: October 10, 2020 6:43 am IST

सियोल, 10 अक्टूबर (एपी) आर्थिक संकट के बीच उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ पार्टी ने अपना 75वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि राजधानी प्योंगयांग में बड़े पैमाने पर होने वाली सैन्य परेड को देखने के लिए किम जोंग उन भी मौजूद रह सकते हैं। परेड के दौरान उत्तर कोरिया अपने नए एवं आधुनिक परमाणु हथियारों का प्रदर्शन कर सकता है।

उत्तर कोरिया के टेलीविजन की ओर से घोषत कार्यक्रम में सैन्य परेड और विशाल रैली के प्रसारण की योजना शामिल नहीं है। दक्षिण कोरिया के सरकारी अधिकारियों और निजी तौर पर काम करने वाले विश्लेषकों का कहना है कि प्योंगयांग के किंग अल सुंग चौक पर इन कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी है।

उत्तर कोरिया के टेलीविजन ने 2017 की सैन्य परेड का सीधा प्रसारण किया था। इसके बाद की दो सैन्य परेड 2018 में हुई थीं जिन्हें रिकॉर्ड करके उसका प्रसारण बाद में किया गया था।

 ⁠

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों और विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया परेड के दौरान नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल या अन्य परमाणु हथियारों का प्रदर्शन कर सकता है।

कई विश्लेषकों का मानना है कि नवंबर में अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले उत्तर कोरिया गंभीर किस्म के उकसावे से बचना चाहेगा, क्योंकि अगर अमेरिका में बदलाव आता है तो नई सरकार सियोल के साथ अपने रिश्तों पर फिर से विचार कर सकती है।

एपी

मानसी शोभना शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में