उत्तर कोरिया ने अपने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने अपने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने अपने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का परीक्षण किया
Modified Date: April 30, 2025 / 09:01 am IST
Published Date: April 30, 2025 9:01 am IST

सियोल, 30 अप्रैल (एपी) उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसके नेता किम जोंग उन ने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का पहला परीक्षण देखा और अपनी नौसेना की परमाणु हमले की क्षमताओं को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाने का आह्वान किया।

उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते युद्धपोत का जलावतरण किया था जो शक्तिशाली हथियारों से लैस है।

आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने बुधवार को कहा कि किम ने इस सप्ताह की शुरुआत में विध्वंसक पोत की सुपरसोनिक और रणनीतिक क्रूज मिसाइलों, विमान भेदी मिसाइल, स्वचालित तोपों और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग गनों का परीक्षण देखा।

 ⁠

रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने युद्धपोत की शक्तिशाली हथियार क्षमताओं की सराहना की तथा अपनी नौसेना को परमाणु हथियार संपन्न बनाने में तेजी लाने की दिशा में कार्य करते रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने उत्तर कोरिया पर किसी भी तरह के हमले की स्थिति में उसकी प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि अमेरिका के नेतृत्व में उसके खिलाफ बढ़ते विरोध का सामना किया जा सके।

एपी सुरभि शोभना

शोभना


लेखक के बारे में