उत्तरी मेक्सिको सिटी के मेयर पद के प्रत्याशी की हत्या

उत्तरी मेक्सिको सिटी के मेयर पद के प्रत्याशी की हत्या

उत्तरी मेक्सिको सिटी के मेयर पद के प्रत्याशी की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: May 14, 2021 3:56 am IST

मेक्सिको सिटी, 14 मई (एपी) उत्तर मेक्सिको के एक शहर में मेयर पद के एक प्रत्याशी की बृहस्पतिवार को हत्या कर दी गई। ये लगातार हो रहे हमलों का नया मामला है जिनमें पद के लिए उम्मीदवारी कर रहे 36 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

यह हत्या उत्तरी सीमाई राज्य सोनोरा में हुई। मृतक, एलबेल मुरीटा राज्य के पूर्व अटॉर्नी जरनल भी थे। राज्य अभियोजन कार्यालय ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि उनकी मौत कैसे हुई लेकिन एक वीडियो में वह फुटपाथ पर निष्क्रिय पड़े दिख रहे हैं और उनका चेहरा खून से सना हुआ है और बगल में एक चली हुई गोली पड़ी हुई नजर आ रही है।

राज्य की मौजूदा अटॉर्नी जनरल क्लॉडिया इंदिरा ने कहा, “मैं यह कायराना हमला करने वालों की निंदा करती हूं।”

 ⁠

मुरीटा छोटी-सी सिटिजन्स मूवमेंट पार्टी से मेयर पद के प्रत्याशी थे।

पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक क्लेमेंट कास्टानेडा ने मुरीटा को बेदाग करियर वाला “एक सम्माननीय व्यक्ति’’ बताया।

एटेलेक्ट कंसल्टिंग कंपनी के मुताबिक मेक्सिको में सितंबर से अप्रैल के बीच 31 प्रत्याशियों की हत्या की जा चुकी है जो इसे 2000 के बाद से सबसे हिंसक चुनाव बनाता है।

एपी

नेहा गोला

गोला


लेखक के बारे में