सिंगापुर में संक्रमितों की संख्या 58 हजार के पार

सिंगापुर में संक्रमितों की संख्या 58 हजार के पार

  •  
  • Publish Date - November 1, 2020 / 12:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, एक नवंबर (भाषा) सिंगापुर में रविवार को चार नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,019 हो गई। सभी चार लोग देश से बाहर से आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि सभी नए मरीज घर में पृथकवास में रहेंगे। शनिवार को 42 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था जबकि हल्के लक्षणों वाले 32 मरीजों का इलाज सामुदायिक सेवा केंद्रों में हो रहा है। अब तक 57,913 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

सिंगापुर में अब तक संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अन्य 15 संक्रमित लोगों की मौत अन्य वजहों से हुई है।

भाषा स्नेहा उमा

उमा