अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मारने की धमकी देने के आरोप में नर्स गिरफ्तार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मारने की धमकी देने के आरोप में नर्स गिरफ्तार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मारने की धमकी देने के आरोप में नर्स गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: April 17, 2021 4:06 pm IST

ह्यूस्टन, 17 अप्रैल (एपी) अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला देवी हैरिस को मारने की धमकी देने के आरोप में फ्लोरिडा राज्य की 39 वर्षीय एक नर्स को गिरफ्तार किया गया है।

सीएनएन की खबर के अनुसार, अमेरिकी खुफिया सेवा की जांच के बाद निवियाने पेटिट फेल्प्स को गिरफ्तार कर लिया गया।

दर्ज मामले के अनुसार फेल्प्स ने 13 फरवरी से 18 फरवरी के बीच जानबूझकर उपराष्ट्रपति को जान से मारने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

 ⁠

वह जैक्सन हेल्थ सिस्टम से जुड़ी नर्स है।

आरोपों के अनुसार उसने जेल में बंद अपने पति को वीडियो भेजकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन और उपराष्ट्रपति हैरिस के खिलाफ नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल किया।

उसने एक वीडियो में कहा, ‘‘कमला हैरिस तुम मरने जा रही हो। तुम्हारे दिन अब गिनती के बचे हैं।’’

एपी नेत्रपाल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में