ओबामा के कुत्ते बो की कैंसर से मौत

ओबामा के कुत्ते बो की कैंसर से मौत

ओबामा के कुत्ते बो की कैंसर से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: May 9, 2021 4:17 am IST

वॉशिंगटन, नौ मई (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कुत्ते बो की कैंसर से मौत हो गई।

ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा की।

ओबामा ने बो के बारे में लिखा, ‘‘उसने व्हाइट हाउस में रहने के कारण होने वाली सभी परेशानियां सहन कीं। वह बहुत भौंकता था, लेकिन काटता नहीं था। उसे गर्मियों में पूल में कूदना पसंद था। वह बच्चों के साथ शांत रहता था, उसके बाल बहुत अच्छे थे।’’

 ⁠

वर्ष 2008 में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान ओबामा के समर्थक एवं पूर्व सीनेटर एडवर्ड एम केनेडी ने उन्हें यह पुर्तगाली कुत्ता भेंट किया था।

ओबामा ने बो को अपना ‘‘सच्चा मित्र एवं वफादार साथी’’ बताया।

एपी सिम्मी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में