Oil tank caught fire due to lightning, 80 people injured, 17 firefighters

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तेल टैंक में लगी आग, 80 लोग हुए घायल, 17 दमकलकर्मी लापता

Oil tank caught fire due to lightning : क्यूबा के शहर मतन्जास में स्थित कच्चे तेल के भंडारण टैंक पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण भीषण आग लग गई

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : August 6, 2022/10:12 pm IST

हवाना : Oil tank caught fire due to lightning : क्यूबा के शहर मतन्जास में स्थित कच्चे तेल के भंडारण टैंक पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण भीषण आग लग गई, जिसके चलते इसने अन्य टैंक को भी चपेट में ले लिया। क्यूबा के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े : बेघर हुई जान्हवी कपूर, इतने करोड़ में बेचा घर, बताई ये वजह… 

Oil tank caught fire due to lightning : उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई इस घटना में लगभग 80 लोग घायल हुए जबकि 17 दमकलकर्मी लापता हैं। ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि अग्निशमनकर्मी और अन्य विशेषज्ञ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : चीन की अमेरिका को चेतावनी, कहा- ताइवान पर ‘बड़े संकट’ को हवा देने से बाज आए 

Oil tank caught fire due to lightning : क्यूबा की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने कहा कि बिजली गिरने से एक टैंक में आग लग गई जोकि बाद में दूसरे टैंक तक फैल गई। मतन्जास की प्रांतीय सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायलों की संख्या 77 तक पहुंच गई है, जबकि 17 लोग लापता हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें