हवाना : Oil tank caught fire due to lightning : क्यूबा के शहर मतन्जास में स्थित कच्चे तेल के भंडारण टैंक पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण भीषण आग लग गई, जिसके चलते इसने अन्य टैंक को भी चपेट में ले लिया। क्यूबा के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े : बेघर हुई जान्हवी कपूर, इतने करोड़ में बेचा घर, बताई ये वजह…
Oil tank caught fire due to lightning : उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई इस घटना में लगभग 80 लोग घायल हुए जबकि 17 दमकलकर्मी लापता हैं। ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि अग्निशमनकर्मी और अन्य विशेषज्ञ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : चीन की अमेरिका को चेतावनी, कहा- ताइवान पर ‘बड़े संकट’ को हवा देने से बाज आए
Oil tank caught fire due to lightning : क्यूबा की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने कहा कि बिजली गिरने से एक टैंक में आग लग गई जोकि बाद में दूसरे टैंक तक फैल गई। मतन्जास की प्रांतीय सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायलों की संख्या 77 तक पहुंच गई है, जबकि 17 लोग लापता हैं।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तेल टैंक में…
39 seconds agoआजाद हिन्द फौज के सेनानी ईश्वर लाल सिंह का 92…
2 hours ago