ओमान ने इजराइली विमानों को अपना हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति दी : इजराइल |

ओमान ने इजराइली विमानों को अपना हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति दी : इजराइल

ओमान ने इजराइली विमानों को अपना हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति दी : इजराइल

:   Modified Date:  February 23, 2023 / 08:49 PM IST, Published Date : February 23, 2023/8:49 pm IST

तेल अवीव, 23 फरवरी (एपी) इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने बृहस्पतिवार को बताया कि खाड़ी के अरब देश ओमान ने इजराइली विमानों को अपनी हवाई सीमा से जाने की अनुमति देने का फैसला किया है।

ओमान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने भी इजराइल का प्रत्यक्ष उल्लेख किए बिना ट्वीट किया, ‘‘वह पुष्टि करता है कि सल्तनत का हवाई क्षेत्र उन सभी विमानन कंपनियों के लिए खुला है जो प्राधिकरण की शर्तों को पूरा करते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि पिछले साल इसी तरह का कदम सऊदी अरब ने उठाया था, जिससे इजराइल और एशिया के अन्य देशों के साथ हवाई यात्रा में लगने वाली अवधि कम हो गई थी।

कोहेन ने कहा, ‘‘यह इजराइली अर्थव्यवस्था और इजराइली यात्रियों के लिए उल्लेखनीय और ऐतिहासिक फैसला है।’’ उन्होंने कहा कि इस फैसले में अमेरिका की संलिप्तता है।

ओमान और इजराइल के बीच वर्षों से गोपनीय संबंध रहे हैं और यह उस समय प्रकाश में आया, जब वर्ष 2018 में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने ओमान सल्तनत की औचक यात्रा की थी।

एपी धीरज सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)