तेहरान, 28 मई (एपी) ओमान के सुल्तान ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए रविवार को तेहरान पहुंचे।
सरकारी टेलीविजन की एक खबर के अनुसार राजधानी के सादाबाद पैलेस में रईसी ने सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सैद का आधिकारिक स्वागत किया।
सुल्तान की यात्रा ईरानी राष्ट्रपति के आधिकारिक निमंत्रण के बाद हो रही है। यह उनकी पहली ईरान यात्रा है।
ईरानी टेलीविजन ने कहा कि सुल्तान हैथम ने एक बड़े प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया जिसमें रक्षा विभाग, विदेश विभाग और अर्थव्यवस्था एवं निवेश मामलों के मंत्री शामिल हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ की खबर के अनुसार ईरानी राजधानी में ओमान के शासक के प्रवास के दौरान निवेश, तेल और गैस के मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।
एपी
देवेंद्र नरेश संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूयार्क में आंधी और वर्षा से जनजीवन अस्तव्यस्त
7 hours agoसैन्य अड्डे पर बहस के बाद हैंडगन के साथ भागने…
8 hours agoनवाज शरीफ 21 अक्टूबर को स्वदेश लौटने पर रैली को…
9 hours ago