One Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति की बड़ी जीत.. पास हुआ ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, कई देशों की करेंसी पर पड़ सकता है बड़ा असर
One Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति की बड़ी जीत.. पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल', कई देशों की करेंसी पर पड़ सकता है बड़ा असर
Trump Tariffs:| Image Credit: X Handle
- अमेरिकी संसद से पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'
- राष्ट्रपति ट्रंप आज विधेयक पर साइन करेंगे
- कई देशों की करेंसी में आ सकती है गिरावट
One Big Beautiful Bill: अमेरिका। अमेरिकी संसद से ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पास हो गया है। रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के समर्थन से अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 4,500 अरब डॉलर के कर छूट और व्यय कटौती विधेयक को गुरुवार को पारित कर दिया। इसी के साथ, इस विधेयक को अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की मंजूरी मिल गई और इसे अब राष्ट्रपति ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, इससे कई देशों की करेंसी में गिरावट आ सकती है।
बता दें कि, यह विधेयक 214 के मुकाबले 218 मतों से पारित किया गया। इस विधेयक का विरोध करने के लिए रिपब्लिकन के दो सदस्य डेमोक्रेट पार्टी के साथ हो गए जो इसका पहले से विरोध कर रह थे।डेमोक्रेटिक पार्टी नेता एवं न्यूयॉर्क से सदस्य हकीम जेफ्रीस ने विधेयक के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ भाषण देकर आठ घंटे से अधिक समय तक सदन में मतदान में देरी कराई।
सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने कहा कि, ‘हमें एक बड़ा काम पूरा करना है। एक बड़े खूबसूरत विधेयक के साथ हम इस देश को पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत, सुरक्षित और समृद्ध बनाने जा रहे हैं।’ सीनेट ने कुछ दिन पहले ही विधेयक को पारित कर दिया था।

Facebook



