बार्सिलोना में ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 37 लोग घायल
बार्सिलोना में ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 37 लोग घायल
बार्सिलोना, 21 जनवरी (एपी) स्पेन के बार्सिलोना में एक दीवार के पटरियों पर गिरने से एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 37 अन्य लोग घायल हो गए। स्पेन के क्षेत्रीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उत्तरी-पूर्वी स्पेन के कातालोनिया में यह हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब देश के दक्षिणी हिस्से में दो दिन पहले एक अन्य रेल हादसे में कम से कम 42 लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों अन्य घायल हो गए थे।
कातालोनिया की आपात सेवाओं ने बताया कि मंगलवार को हुए हादसे में घायल 37 लोगों में से पांच की हालत गंभीर है।
आपात सेवाओं के अनुसार घटनास्थल पर 20 एंबुलेंस भेजी गईं हैं और घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त किया और ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।’’
स्पेन के रेलवे संचालक ‘एडीआईएफ’ ने कहा कि संभवत: दीवार इस सप्ताह देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुई भारी बारिश के कारण ढह गई जिससे यह हादसा हुआ।
एडीआईएफ के मुताबिक इस रेल लाइन पर ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।
एपी शोभना सिम्मी
सिम्मी


Facebook


