दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले में एक व्यक्ति की मौत और तीन घायल
दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले में एक व्यक्ति की मौत और तीन घायल
क्वेटा, तीन मार्च (एपी) पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक महिला आत्मघाती बम हमलावर द्वारा किये गये विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक गश्ती दल के वाहन को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में ऐसे कम मामले सामने आए हैं, जहां एक आत्मघाती हमले को महिला द्वारा अंजाम दिया गया हो।
बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से लगभग 170 किलोमीटर (105 मील) दक्षिण-पश्चिम में कलात में सोमवार को यह हमला हुआ था।
सोशल मीडिया पर सामने आईं घटनास्थल की तस्वीर में फ्रंटियर कोर का एक जला हुआ वाहन नजर आ रहा है। इस हमले में वाहन के दरवाजे भी उड़ गए हैं।
कलात के पुलिस अधिकारी हबीबुल्लाह ने बताया कि विस्फोट में वाहन चालक की मौत हो गई तथा तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
हबीबुल्लाह ने बताया कि घटनास्थल से हमलावर के शरीर के अंग बरामद किये गये हैं।
किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पर इस हमले का संदेह है। यह संगठन देश की सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है और आजादी चाहता है।
अधिकारियों का अनुमान है कि इस समूह में लगभग 3,000 लड़ाके हैं। पाकिस्तान तथा अमेरिका इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर चुके हैं।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश

Facebook



