डलास के आव्रजन केंद्र में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल, हमलावर ने खुद को मारी गोली
डलास के आव्रजन केंद्र में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल, हमलावर ने खुद को मारी गोली
डलास (अमेरिका), 25 सितंबर (एपी) डलास में अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) कार्यालय में एक हमलावर ने बुधवार को गोली चला दी, जिसमें आव्रजन केंद्र में रह रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए। बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गयी।
एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि संदिग्ध की पहचान 29 वर्षीय जोशुआ जाह्न के रूप में की गयी है।
हमले की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर एक गोली पायी गयी और उस पर ‘‘एंटी-आईसीई’’ शब्द लिखे हुए हैं।
यह अमेरिका में किसी को निशाना बनाकर किया गया ताजा हमला है। इससे दो हफ्ते पहले रूढ़िवादी नेता चार्ली किर्क की भी एक हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
किर्क पर हमलावर ने एक छत से गोली चलायी थी और इस हमले में भी हमलावर ने आईसीई भवन के नजदीक एक इमारत की छत से गोलियां चलायीं।
गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने एक बयान में कहा कि आईसीई भवन पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं, जिसमें सैलीपोर्ट (एक सुरक्षित प्रवेश द्वार) में खड़ी एक वैन भी शामिल थी।
डीएचएस ने कहा कि हमले में घायल लोगों की स्थिति गंभीर है और उनका अस्पताल में उपचार हो रहा है। इससे पहले विभाग ने बताया था कि आव्रजन केंद्र में हिरासत में बंद दो लोगों की मौत हो गयी है और एक व्यक्ति घायल हो गया है।
हमले में कोई भी आईसीई एजेंट घायल नहीं हुआ।
एपी गोला सुरभि
सुरभि

Facebook



