पाकिस्तान में आतंकियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत, दो घायल
पाकिस्तान में आतंकियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत, दो घायल
पेशावर, 11 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक पुलिस वैन पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिससे कम से कम एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह घटना प्रांत के टांक जिले में उस समय हुई, जब पुलिस अधिकारी इलाके में गश्त कर रहे थे।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘घटना में कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने एक पुलिस गश्त वैन पर हमला किया और हमले के दौरान थाना प्रभारी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए।’’
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश

Facebook



