कैमरून में चुनाव परिणामों से पहले प्रदर्शन, विपक्षी नेता गिरफ्तार

कैमरून में चुनाव परिणामों से पहले प्रदर्शन, विपक्षी नेता गिरफ्तार

कैमरून में चुनाव परिणामों से पहले प्रदर्शन, विपक्षी नेता गिरफ्तार
Modified Date: October 25, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: October 25, 2025 9:11 pm IST

याओंडे (कैमरून), 25 अक्टूबर (एपी) कैमरून में राष्ट्रपति चुनाव के सोमवार को जारी होने वाले परिणाम से पहले विरोध प्रदर्शन हुए और इस बीच दो विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी।

आर्थिक केंद्र डौआला में शुक्रवार देर रात ‘यूनियन फॉर चेंज’ राजनीतिक मंच के दो शीर्ष नेताओं- अनिसेट एकाने और ज्युकम चमेनी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इन दोनों ने 12 अक्टूबर के चुनाव में उम्मीदवार इसा चिरोमा बकारी का साथ दिया था और राष्ट्रपति पॉल बिया को हराने के उनके दावे का समर्थन किया था।

 ⁠

‘अफ्रीकन मूवमेंट फॉर न्यू इंडिपेंडेंस एंड डेमोक्रेसी’ (एमएएनआईडीईएम) पार्टी ने कहा कि उसके कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्यों का स्थानीय सुरक्षाबलों ने ‘अपहरण’ कर लिया है।

कैमरून के निर्वाचन निकाय द्वारा चुनाव का अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित किए जाने की उम्मीद है लेकिन विपक्षी समर्थकों ने हाल के दिनों में विरोध प्रदर्शन किया है तथा मतदान में धांधली के प्रयास के खिलाफ चेतावनी दी है।

पश्चिमी क्षेत्र की राजधानी बाफौसम में शनिवार को विरोध प्रदर्शन हुए और प्रमुख सड़कों पर मोटरसाइकिल सवार उमड़ पड़े तथा पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की मांग की गई।

एपी यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में