यूक्रेन के जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र में बाहर से बिजली की आपूर्ति बहाल की जा रही
यूक्रेन के जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र में बाहर से बिजली की आपूर्ति बहाल की जा रही
कीव, 23 अक्टूबर (एपी) यूक्रेन के जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को बाहर से बिजली की आपूर्ति एक महीने की रुकावट के बाद बहाल की जा रही है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस संयंत्र पर रूसी सेना का कब्जा है।
ऊर्जा मंत्री स्वितलाना ग्रिंचुक ने कहा कि रूसी कब्जे वाले संयंत्र को यूक्रेन की ग्रिड से जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त 750 किलोवोल्ट की द्निप्रोव्स्का ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मत कर दी गई है, जबकि रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली 330 किलोवोल्ट की फेरोस्प्लावना बैकअप लाइन पर काम जारी है।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र की मरम्मत स्थानीय युद्धविराम के तहत की गई।
इसने बाहर से बिजली आपूर्ति की बहाली को ‘परमाणु सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम’ बताया। रूसी और यूक्रेनी सेनाओं ने मरम्मत कार्य को सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए विशेष युद्धविराम क्षेत्र स्थापित किए और यह दोनों पक्षों के बीच सहयोग का एक दुर्लभ मामला है।
ग्रिंचुक ने कहा कि 2022 में रूस के पूर्ण आक्रमण के बाद से यूक्रेनी ऊर्जा कर्मचारियों ने संयंत्र की बिजली लाइनों की 42 बार मरम्मत की है। इस दौरान संयंत्र में बाहर से बिजली आपूर्ति बाधित हुई और 10 मौकों पर उसे आपातकालीन डीजल जनरेटर पर निर्भर रहना पड़ा।
जापोरिज्जिया संयंत्र 23 सितंबर से डीजल बैकअप जनरेटर पर काम कर रहा है जब बाहर से बिजली की आपूर्ति करने वाली आखिरी लाइन हमलों में टूट गई थी। इसके लिए रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे को दोषी ठहराया था।
एपी संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



