(योषिता सिंह)
संयुक्त राष्ट्र, 14 मई (भाषा) पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत की एक टीम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ‘1267 प्रतिबंध समिति’ से मिलने यहां आई है।
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली थी। टीआरएफ संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का एक मुखौटा संगठन है।
सूत्रों ने ‘पीटीआई’ को बताया कि एक भारतीय तकनीकी टीम न्यूयॉर्क में है। टीम ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में ‘1267 प्रतिबंध समिति’ की निगरानी टीम और अन्य साझेदार देशों के साथ बातचीत की।
सूत्रों ने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक कार्यालय (यूएनओसीटी) और आतंकवाद निरोधक समिति कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) से भी मुलाकात करेंगे।
‘‘1267 आईएसआईएल (दाएश), अल-कायदा समिति’’ सुरक्षा परिषद द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की निगरानी करती है।
समिति में सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्य शामिल हैं और यह सर्वसम्मति से अपना फैसला करती है। पाकिस्तान वर्तमान में सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है और जुलाई में वह 15 देशों वाली संस्था की अध्यक्षता करेगा।
भारत ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ स्थानों पर आतंकियों के गढ़ पर हमला किया गया।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिसकी टीआरएफ ने जिम्मेदारी ली थी।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश