पाक सेना ने चीन निर्मित वीटी-4 युद्धक टैंकों को शामिल किया

पाक सेना ने चीन निर्मित वीटी-4 युद्धक टैंकों को शामिल किया

पाक सेना ने चीन निर्मित वीटी-4 युद्धक टैंकों को शामिल किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: July 1, 2021 11:10 am IST

इस्लामाबाद, एक जुलाई (भाषा) पाकिस्तान की सेना ने चीन निर्मित वीटी-4 युद्धक टैंकों के पहले बैच को औपचारिक रूप से अपने शस्त्रागार में शामिल कर लिया है।

चीन के सरकारी स्वामित्व वाले टैंक निर्माता नोरिन्को द्वारा निर्मित इन टैंकों की आपूर्ति पिछले साल अप्रैल में शुरू हुई थी। थाइलैंड तथा नाइजीरिया के बाद इन टैंकों को चीन से खरीदने वाला पाकिस्तान तीसरा देश है।

सेना के मीडिया प्रकोष्ठ ने एक बयान में कहा कि मंगला कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शाहीन महमूद ने बुधवार को शस्त्रागार का दौरा किया तथा वीटी-4 टैंकों के पहले बैच का मुआयना किया।

 ⁠

चीन रक्षा क्षेत्र में पाकिस्तान का साझेदार बन गया है। पाकिस्तान उससे अनेक हथियार खरीदता आ रहा है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में