घर से पीएम आवास हेलिकॉप्टर से जाते हैं इमरान खान, सोशल मीडिया में जमकर हो रहे ट्रोल

घर से पीएम आवास हेलिकॉप्टर से जाते हैं इमरान खान, सोशल मीडिया में जमकर हो रहे ट्रोल

घर से पीएम आवास हेलिकॉप्टर से जाते हैं इमरान खान, सोशल मीडिया में जमकर हो रहे ट्रोल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: August 31, 2018 5:11 am IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अधिकारियों तथा नेताओं के सरकारी निधि को अपने मन से खर्च करने और प्रथम श्रेणी से हवाई यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस ऐलान के बाद इमरान खान की काफी तारीफ भी हुई, लेकिन अब ऐसी खबर आ रही  है कि जब से इमरान खान ने शपथ ली है, उस दिन से लेकर अब तक प्रधानमंत्री आवास से अपने निजी घर हेलिकॉप्टर (चौपर) से आते-जाते हैं। इसकी तस्दीक पाकिस्तान के सूचना मंत्री का कार्यभार संभाल रहे फवाद चौधरी ने की है।

ये भी पढ़ें- महंगाई की मार, पिछले एक महीने में पेट्रोल 2.05 रु और डीजल 2.18 रु प्रति लीटर महंगा

इमरान खान प्रधानमंत्री आवास और अपने निजी घर के बीच की दूरी 15 किलोमीटर की यात्रा हेलिकॉप्टर से करते हैं। इसी वजह से वह आलोचकों के निशाने पर आ गये हैं। ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं कि उन्होंने जो सरकारी खर्चे कम करने का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ?

 ⁠

ये भी पढ़ें-कैंटर का कहर, 15 लोगों को कुचला, पांच की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री आवास से अपने घर हेलिकॉप्टर से जाने में सिर्फ 55 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है। उनका दावा है कि यह खर्च रोड से जाने की तुलना में काफी कम है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर सनसनी की तरह फैल गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने इमरान खान की हेलिकॉप्ट यात्रा पर खूब मजे ले रहे हैं।

वेब डेस्क IBC24 


लेखक के बारे में