पाक सीनेट शुक्रवार को अपने सभापति का चुनाव करेगी

पाक सीनेट शुक्रवार को अपने सभापति का चुनाव करेगी

पाक सीनेट शुक्रवार को अपने सभापति का चुनाव करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: March 11, 2021 4:47 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 11 मार्च (भाषा) पाकिस्तान सीनेट शुक्रवार को अपने सभापति और उप सभापति का चुनाव गुप्त मतदान के जरिये करेगी। इससे पहले नवनिर्वाचित 48 सदस्य शपथ लेंगे।

संसद के उच्च सदन के लिए तीन मार्च को चुनाव हुए थे।

 ⁠

सीनेट सचिवालय के अनुसार नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए कल सुबह सदन की बैठक होगी। इसके बाद सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।

सत्र स्थगित होने के बाद सभापति और उप सभापति के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे और शाम को पुन: सत्र की कार्यवाही शुरू होगी और चुनाव होगा।

विपक्ष के 11 दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को सभापति पद के लिए और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फज्ल (जेयूआई-एफ) के मौलाना गफूर हैदरी को उप सभापति पद का उम्मीदवार बनाया है।

प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अपने सहयोगी दलों के समर्थन से सदिक संजरानी को सभापति पद के लिए और मिर्जा मोहम्मद आफरीदी को उप सभापति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।

भाषा वैभव उमा

उमा


लेखक के बारे में