पाकिस्तान और अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया
पाकिस्तान और अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया
कराची/इस्लामाबाद, 10 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान और अमेरिका पंजाब प्रांत में स्थित एक आतंकवाद-रोधी केंद्र में दो सप्ताह का अभ्यास कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका का 13वां द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास ‘इंस्पायर्ड गैम्बिट-2026’, शुक्रवार को शुरू हुआ। यह अभ्यास खारियन जिले के पब्बी कस्बे में स्थित ‘नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर’ (एनसीटीसी) में किया जा रहा है।
एनसीटीसी पाकिस्तान के लिए चीन और अमेरिका जैसे अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ संयुक्त आतंकवाद रोधी अभ्यासों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में काम करता है।
आईएसपीआर ने बताया कि यह अभ्यास आतंकवाद रोधी (सीटी) क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान और अमेरिका की सेनाओं की सैन्य टुकड़ियां शामिल हैं। इस अभ्यास का मकसद आतंकवाद रोधी अनुभवों को साझा करके आपसी समझ और समन्वय को बढ़ाना है।
आईएसपीआर ने कहा कि इस तरह के संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने, पेशेवर सैन्य मानकों में सुधार करने और जटिल आतंकवाद रोधी वातावरण में काम करने के लिए दोनों सेनाओं की क्षमता को मजबूत करने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
आईएसपीआर ने कहा कि ‘इंस्पायर्ड गैम्बिट-2026’ अभ्यास शांति और स्थिरता के लिए सहयोगात्मक प्रयासों के प्रति पाकिस्तान और अमेरिका की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे पहले, दोनों पक्षों के अधिकारियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश

Facebook


