पाकिस्तान हांगकांग स्थित ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फोर मेडिएशन’ का हस्ताक्षरकर्ता बना

पाकिस्तान हांगकांग स्थित ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फोर मेडिएशन’ का हस्ताक्षरकर्ता बना

पाकिस्तान हांगकांग स्थित ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फोर मेडिएशन’ का हस्ताक्षरकर्ता बना
Modified Date: May 30, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: May 30, 2025 10:20 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 30 मई (भाषा) पाकिस्तान शुक्रवार को हांगकांग स्थित ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फोर मेडिएशन’ का हस्ताक्षरकर्ता बना, जो (संगठन) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति को आगे बढ़ाने की एक चीनी पहल है।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने आज पाकिस्तान की ओर से चीन के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र हांगकांग में ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फोर मेडिएशन(आईओएमईडी)’ की स्थापना की संधि पर हस्ताक्षर किए।’’

 ⁠

बयान में कहा गया कि डार ने समारोह को संबोधित करते हुए आईओएमईडी की स्थापना और साझा भविष्य वाले वैश्विक समुदाय विकसित करने और उस दिशा में निरंतर प्रयासों की अगुवाई करने को लेकर चीनी नेतृत्व की बुद्धिमत्ता की सराहना की।

बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘आईओएमईडी एक अधिक समावेशी, अधिक न्यायपूर्ण और अधिक समतापूर्ण दुनिया बनाने के लिए नए अवसर और नई उम्मीदें भी प्रदान करता है। आईओएमईडी के संस्थापक सदस्यों में से एक के रूप में, पाकिस्तान इस महान मिशन में एक सक्रिय आवाज़ बना रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि आईओएमईडी का निर्माण अंतरराष्ट्रीय शांति, स्थिरता और विकास के केंद्र बिंदु के रूप में बहुपक्षवाद की अपरिहार्यता और महत्व को रेखांकित करता है।

उपप्रधानमंत्री ने शांति और सुरक्षा के साथ-साथ विकास को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता जतायी और बहुपक्षवाद को आगे बढ़ाने एवं संरक्षित करने के महत्व पर विस्तार से अपनी बात रखी।

अपने भाषण में, डार ने भारत पर “पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक कृत्य में लगकर और सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को अवैध रूप से स्थगित रखकर’ अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया।

डार ने लंबे समय से चले आ रहे जम्मू और कश्मीर विवाद का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत समाधान करने का आह्वान किया।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया बढ़ गया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले के बाद भारत ने छह मई की रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए थे।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में