पाकिस्तान-चीन की दोस्ती ‘अटूट’, शत्रुतापूर्ण ताकतों को नहीं मिलेगी कामयाबी: इमरान खान

पाकिस्तान-चीन की दोस्ती ‘अटूट’, शत्रुतापूर्ण ताकतों को नहीं मिलेगी कामयाबी: इमरान खान

पाकिस्तान-चीन की दोस्ती ‘अटूट’, शत्रुतापूर्ण ताकतों को नहीं मिलेगी कामयाबी: इमरान खान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: August 13, 2021 2:34 am IST

Pakistan China Relation Hindi

इस्लामाबाद, 13 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन एकजुट हैं और शत्रुतापूर्ण ताकतें दोनों देशों के बीच इस ‘अटूट’ दोस्ती को कमजोर नहीं कर पाएंगी।

Pakistan China Relation Hindi : उन्होंने चीनी राजदूत नोंग रोंग के साथ अपनी बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। रोंग ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और चीन-पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना, कोरोना वायरस रोधी टीके और अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

 ⁠

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि खान ने कोविड-19 से निपटने में पाकिस्तान को चीन के लगातार सहयोग और ‘कोवैक्स’ पहल के तहत टीकों के इंतजाम की सराहना की। खान ने कहा कि दोनों देश एकजुट हैं और शत्रुतापूर्ण ताकतें इस ‘अटूट’ दोस्ती को कमजोर नहीं कर पाएंगी।

बैठक के दौरान खान ने 60 अरब डॉलर की सीपीईसी परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए अपनी सरकार के संकल्प को रेखांकित किया।

भाषा आशीष रंजन

Also Read : चीन में फिर बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण, कई हवाई सेवाओं को किया सस्पेंड


लेखक के बारे में