पाकिस्तान ने ईरान पर इजराइली हमलों की निंदा की

पाकिस्तान ने ईरान पर इजराइली हमलों की निंदा की

पाकिस्तान ने ईरान पर इजराइली हमलों की निंदा की
Modified Date: June 13, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: June 13, 2025 2:33 pm IST

इस्लामाबाद, 13 जून (भाषा) पाकिस्तान ने ईरान पर इजराइल के हमलों की शुक्रवार को कड़ी निंदा की और इसे ‘‘अनुचित’’ करार दिया।

इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाते हुए शुक्रवार सुबह देश की राजधानी पर हमले किए जिनमें प्रमुख सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए।

पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इजराइली सैन्य हमलों ने ईरान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया है। साथ ही ये स्पष्ट रूप से संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के मौलिक सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं।

 ⁠

विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘ ईरान के खिलाफ इजराइल के अनुचित और नाजायज हमले की पाकिस्तान कड़ी निंदा करता है। ईरान को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा का अधिकार है।’’

पाकिस्तान ने कहा कि वह ईरान के लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है और ‘‘इन स्पष्ट उकसावे वाली कार्रवाइयों की निंदा करता है जो पूरे क्षेत्र और उससे परे शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा हैं और जिनके गंभीर परिणाम होंगे।’’

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में