Pakistan confidential letter leaked || भारतीय सेना के हमले में 52 PAF के जवानों के मौत का दावा

Pak confidential letter leaked: पाकिस्तान का गोपनीय लेटर लीक!.. भोलारी एयरबेस पर मारे गये थे 52 पाक वायुसेना के जवान?.. देखें ये खत

भोलारी में हुए भारतीय सेना के हमले में पाक ने पीएएफ के 52 अधिकारी-कर्मचारियों को खो दिया है। यह खत 10 मई को पाक सेना के भीतर जारी किया गया था।

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 11:18 AM IST
,
Published Date: May 13, 2025 11:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर सटीक हमला किया।
  • भारत के जवाबी हमलों में पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह, भोलारी में भारी नुकसान हुआ।
  • भोलारी एयरबेस से जुड़ा पाक सेना का गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर हुआ लीक।

Pakistan confidential letter leaked: नई दिल्ली: पिछले महीने के 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर लांच किया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अलग-अलग इलाके में मौजूद आतंकी शिविरों और ठिकानों को तबाह कर दिया था। सेना ने अपने सटीक हमलों की तस्वीरें करते हुए बताया था कि उन्होंने पीओके में मौजूद आतंक के पनाहगारों से पहलगाम हमले के बदला ले लिया है। तस्वीरों में साफ़ नजर आ रहा था भारतीय वायुसेना के अचूक निशाने से दशतगर्दों के शिविरों में जमकर तबाही मचाई गई है।

Read More: CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन जिलों के दौरे पर, कैबिनेट की बैठक समेत कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

इस पूरे हमले पर पाकिस्तान की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई और उन्होंने ड्रोन की मदद से भारत के सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। हालांकि भारत के एंटी मिसाइल सिस्टम एस-400 ने पकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया और सभी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया गया, लेकिन इसके बाद शुरु हुई असली जंग। भारत ने इन हमलों का जोरदार जवाब दिया और पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर जमकर मिसाइल और ड्रोन हमले किये।

Pakistan confidential letter leaked: सेना ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि, आईएएफ ने पाक के 11 ठिकानों को टारगेट पर रखा था और यहां हमले किये। इस हमले में कई एयरबेस को तबाह कर दिया गया। इसमें रावलपिंडी का नूर खान, भालोरी, सरगोधा और जैकोबाबाद शामिल है।

लीक हुआ गोपनीय पत्र

इस पूरे हमले के बाद अब पाक सेना का एक कथित गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गोपनीय खत में साफतौर पर बताया गया है कि, भोलारी में हुए भारतीय सेना के हमले में पाक ने पीएएफ के 52 अधिकारी-कर्मचारियों को खो दिया है। यह खत 10 मई को पाक सेना के भीतर जारी किया गया था। हालांकि IBC24 इस पत्र के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन भोलारी एयरबेस पर हुए हमले पर पाक की तरफ से अबतक किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यह गोपनीय पत्र भोलारी एयरबेस के ग्रुप कैप्टन कासिफ आजाद की तरफ से पाक के साउथ एयर कमांड को लिखा गया था।

Read Also: CG Weather Update Today: प्रदेश में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, शाम होते ही तेज आंधी के साथ होगी भारी बारिश 

1. ऑपरेशन सिंदूर क्या है और यह क्यों शुरू किया गया?

👉 ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया।

2. लीक हुए गोपनीय पत्र में क्या खुलासा हुआ है?

👉 पत्र में बताया गया है कि भोलारी एयरबेस पर हमले में पाक वायुसेना के 52 अधिकारी-कर्मी मारे गए।

3. पाकिस्तान की इस पूरे मामले पर क्या प्रतिक्रिया रही है?

👉 अभी तक भोलारी हमले या पत्र की सत्यता को लेकर पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।