पाक चुनाव आयोग ने इमरान खान की पार्टी के नौ सांसदों को अयोग्य घोषित किया

पाक चुनाव आयोग ने इमरान खान की पार्टी के नौ सांसदों को अयोग्य घोषित किया

पाक चुनाव आयोग ने इमरान खान की पार्टी के नौ सांसदों को अयोग्य घोषित किया
Modified Date: August 5, 2025 / 09:12 pm IST
Published Date: August 5, 2025 9:12 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, पांच अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नौ सांसदों को मंगलवार को अयोग्य घोषित कर दिया, जिनमें संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के नेता भी शामिल हैं।

इन्हें नौ मई 2023 को हुई हिंसा के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किया गया है।

 ⁠

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख खान के समर्थकों ने नौ मई 2023 को इस्लामाबाद में उनकी गिरफ्तारी के बाद हिंसा की और सैन्य प्रतिष्ठानों और राज्य के स्वामित्व वाली इमारतों में तोड़फोड़ की।

घटना के फौरन बाद खान सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं और दर्जनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किये गये।

इनमें से एक मामले में, पिछले हफ्ते फैसलाबाद की आतंकवाद-रोधी अदालत ने 100 से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया और उन्हें 10 वर्ष तक की जेल की सजा सुनाई।

दोषी ठहराए गए लोगों में नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब खान और सीनेट में विपक्ष के नेता शिबली फराज़ शामिल हैं। साथ में सात अन्य सदस्यों को भी दोषी ठहराया। इन सभी को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई गई है।

संविधान के अनुसार, कोई भी दोषी व्यक्ति संसद का सदस्य नहीं बन सकता।

पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने अदालत के फैसले पर कार्रवाई करते हुए संसद सदस्यों के साथ-साथ पंजाब की सूबाई विधानसभा के सदस्यों को भी अयोग्य घोषित करने की अधिसूचना जारी की।

भाषा नोमान संतोष

संतोष


लेखक के बारे में