Pak Airspace Closed for India Flights || Image- OpsGroup File
Pak Airspace Closed for India Flights till 24rd June: लाहौर: पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय उड़ानों के देश के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने पर प्रतिबंध को 24 जून तक बढ़ा दिया। पाकिस्तान हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा जारी एक नये ‘नोटेम’ (नोटिस टू एयरमैन) में यह जानकारी दी गई है। ‘नोटेम’ एक नोटिस है, जिसमें उड़ानों के परिचालन से संबंधित कर्मियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है। यह विस्तार अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के नियमों के अनुसार किया गया है।
पाकिस्तान हवाईअड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय विमानों के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने पर प्रतिबंध 24 जून 2025 की तड़के 4:59 बजे तक बढ़ा दिया गया है।’ पीएए के बयान में कहा गया है कि भारत में पंजीकृत, संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर दिए गए सभी विमान इस प्रतिबंध के तहत आयेंगे। बयान में कहा गया है, ‘‘यह प्रतिबंध भारतीय सैन्य विमानों पर भी लागू होगा। भारतीय एयरलाइन या ऑपरेटर द्वारा संचालित किसी भी उड़ान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’ पीएए ने कहा कि निर्देश के तहत, भारतीय एयरलाइंस या ऑपरेटर द्वारा संचालित किसी भी उड़ान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
#BREAKING | Pakistan issues NOTAM closing its airspace to all Indian-registered, operated, or owned/leased aircraft, including military flights.
The restrictions will remain in effect until June 23.#Pakistan #India pic.twitter.com/BhDR8k3pmt
— Organiser Weekly (@eOrganiser) May 23, 2025
Pak Airspace Closed for India Flights till 24rd June: पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बाद पिछले महीने भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया था। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। यह प्रतिबंध 23 मई तक एक महीने के लिए लगाया गया था, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के नियमों के अनुसार हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध एक बार में एक महीने से अधिक के लिए नहीं लगाया जा सकता है।
हवाई क्षेत्र को एक महीने के लिए बंद करने की अवधि बढ़ाए जाने से दो दिन पहले दिल्ली-श्रीनगर उड़ान का संचालन कर रहे इंडिगो के एक पायलट ने बुधवार को खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में प्रवेश का अनुरोध किया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया था।