पाकिस्तान: सिंध के पूर्व गवर्नर इस्माइल ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई से इस्तीफा दिया |

पाकिस्तान: सिंध के पूर्व गवर्नर इस्माइल ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई से इस्तीफा दिया

पाकिस्तान: सिंध के पूर्व गवर्नर इस्माइल ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई से इस्तीफा दिया

:   Modified Date:  May 27, 2023 / 10:33 PM IST, Published Date : May 27, 2023/10:33 pm IST

इस्लामाबाद, 27 मई (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी और सिंध प्रांत के पूर्व गवर्नर इमरान इस्माइल ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

आतंकवाद रोधी अदालत की ओर से जेल से रिहा किये जाने के आदेश के कुछ घंटों बाद इस्माइल ने इमरान खान की पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया।

इससे पहले, कराची की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर इस्माइल को कराची के केंद्रीय कारागार से रिहा करने का आदेश दिया था।

इस्माइल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं पीटीआई के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। खान साहब मैं आपको और पीटीआई को अलविदा कह रहा हूं।’’

पाकिस्तान में नौ मई की हिंसा के बाद से पीटीआई के 70 से अधिक वकील और नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।

पीटीआई के कई शीर्ष नेता इस्तीफा दे चुके हैं, जिनमें पार्टी के महासचिव असद उमर, पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी और पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी शामिल हैं।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)