पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान की पार्टी को नये सिरे से बातचीत का प्रस्ताव दिया |

पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान की पार्टी को नये सिरे से बातचीत का प्रस्ताव दिया

पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान की पार्टी को नये सिरे से बातचीत का प्रस्ताव दिया

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2025 / 08:41 PM IST
,
Published Date: February 7, 2025 8:41 pm IST

इस्लामाबाद, सात फरवरी (भाषा) पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को नये सिरे से बातचीत का प्रस्ताव दिया।

पिछले साल कथित चुनावी धांधली के खिलाफ पीटीआई के योजनाबद्ध विरोध-प्रदर्शन से एक दिन पहले ये पेशकश की गई है।

इमरान खान नीत पार्टी का आरोप है कि उसने आठ फरवरी, 2024 को हुए आम चुनावों में जीत हासिल की थी, लेकिन बड़े पैमाने पर धांधली के जरिए उसका जनादेश छीन लिया गया। हालांकि, सरकार और चुनाव अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज किया है।

नौ मई, 2023 और 26 नवंबर, 2024 को हुए विरोध-प्रदर्शनों की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने की पीटीआई की मांग पर गतिरोध के कारण दोनों पक्षों के बीच तीन दौर की वार्ता विफल हो गई।

वार्ता विफल होने पर पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी दी और जेल में बंद पार्टी नेता इमरान खान ने अपने समर्थकों से चुनाव की पहली वर्षगांठ पर कथित धांधली के खिलाफ विरोध करने का आह्वान किया है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers