पाकिस्तान सरकार ने आतंकवाद पर सर्वदलीय बैठक फिर टाली |

पाकिस्तान सरकार ने आतंकवाद पर सर्वदलीय बैठक फिर टाली

पाकिस्तान सरकार ने आतंकवाद पर सर्वदलीय बैठक फिर टाली

:   Modified Date:  February 7, 2023 / 10:06 PM IST, Published Date : February 7, 2023/10:06 pm IST

इस्लामाबाद, सात फरवरी (भाषा) पाकिस्तान सरकार ने देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं और उनसे निपटने के तरीकों पर चर्चा के लिए आहूत महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक को मंगलवार को दूसरी बार टाल दिया।

यह सर्वदलीय बैठक पहले सात फरवरी को होनी थी, लेकिन फिर उसकी तारीख नौ फरवरी की गई और आज इसे (तिथि को) फिर आगे बढ़ा दिया गया।

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने बैठक टलने की सूचना ट्वीट कर दी और बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्किये में आए भूकंप से पीड़ित लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए बुधवार को वहां जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री शरीफ के तुर्किये के राष्ट्रपति रज्जब तैय्यब एर्दोआन से मिलने की भी संभावना है।

औरंगजेब ने ट्वीट किया है, ‘‘प्रधानमंत्री की तुर्किये की यात्रा के कारण बृहस्पतिवार, नौ फरवरी को होने वाली सर्वदलीय बैठक को टाल दिया गया है। सहयोगियों से सलाह के बाद नयी तारीख तय की जाएगी।’’

पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा लोगों की हत्या के बाद सरकार ने पिछले सप्ताह सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला लिया था।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers