इस्लामाबाद में बनेगा पहला ​हिंदू मंदिर, पाकिस्तान सरकार ने दी निर्माण की अनुमति

इस्लामाबाद में बनेगा पहला ​हिंदू मंदिर, पाकिस्तान सरकार ने दी निर्माण की अनुमति

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 06:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

लाहौर, (भाषा) पाकिस्तान की सरकार ने सोमवार को इस्लामाबाद में हिंदू मंदिर निर्माण की अनुमति दे दी। करीब छह महीने पहले यहां मंदिर निर्माण का कार्य कट्टर इस्लामिक समूहों के दबाव की वजह से रूक गया था।

Read More News: ‘पानी की रानी’ ने बदली वीर सिंह की जिंदगानी, पहले कर्जा चुकाया…बाइक खरीदी…बेटियों को पढ़ाया, अब बिजनेस बढ़ाने की योजना

कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) ने सोमवार को लाहौर में एक अधिसूचना जारी करते हुए इस्लामाबाद के सेक्टर-9/2 में हिंदू समुदाय की शमशान भूमि की चाहरदीवारी निर्माण की अनुमति दे दी।

Read More News: कांकेर में सीताफल पल्प प्रोसेसिंग मशीन से आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं, नीति आयोग ने की स्व सहायता समूहों की 

इससे पहले कुछ कट्टवादी धर्मगुरुओं ने सरकार को चेतावनी दी कि वे इस्लामाबाद में मंदिर के निर्माण की अनुमति न दें। सीडीए ने जुलाई में मंदिर के लिए तय स्थान पर चारदीवारी निर्माण का कार्य कानूनी कारणों का हवाला देते हुए रोक दिया था।

Read More News: किसान संगठन मंगलवार को करेगी केंद्र सरकार के साथ बातचीत का फैसला, बिहार के किसानों से भी आंदोलन में जुड़ने 

सरकार को धार्मिक मामलों पर सलाह देने वाली परिषद ने अक्टूबर में कहा था कि इस्लामाबाद या देश के किसी भी अन्य स्थान पर मंदिर निर्माण पर संवैधानिक या शरिया प्रतिबंध नहीं है।

Read More News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न, विधानसभा में मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देने के बाद दुर्ग रवाना होंगे सभी कांग्रेस नेता

योजना के अनुसार राजधानी के एच-9 प्रशासनिक खंड में कृष्ण मंदिर का निर्माण 20,000 वर्ग फुट जमीन के हिस्से पर होगा। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंदिर के लिए जमीन आवंटित की थी। मंदिर परिसर में अंतिम संस्कार स्थल (शमशान) के अलावा अन्य धार्मिक स्थल के ढांचे होंगे।

Read More News: MP KI Baat: छापे की सियासी रिपोर्ट! क्या बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के नाम आने के कारण सरकार