पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न है, कोई आसानी से हमला नहीं कर सकता: मरियम नवाज

पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न है, कोई आसानी से हमला नहीं कर सकता: मरियम नवाज

पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न है, कोई आसानी से हमला नहीं कर सकता: मरियम नवाज
Modified Date: April 29, 2025 / 11:34 pm IST
Published Date: April 29, 2025 11:34 pm IST

लाहौर, 29 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है, इसलिए कोई उस पर आसानी से हमला नहीं कर सकता है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) की नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम नवाज़ ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज भारत-पाक सीमा पर तनाव का माहौल है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अल्लाह ने पाकिस्तानी सेना को देश की रक्षा के लिए ताकत दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक परमाणु शक्ति (संपन्न देश) हैं, इसलिए पाकिस्तान पर कोई आसानी से हमला नहीं कर सकता। हमारी राजनीतिक विचारधारा चाहे कुछ भी हो, हमें बाहरी हमले के खिलाफ सेना के साथ खड़ा होना चाहिए।’’

 ⁠

मरियम ने पाकिस्तान को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने का श्रेय अपने पिता नवाज़ शरीफ़ को देते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान की ताकत उसके शहीदों की कुर्बानी से आती है और नवाज़ शरीफ़ ने देश को परमाणु शक्ति बनाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।’’

मरियम और नवाज़ शरीफ़ दोनों ने अभी तक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की सार्वजनिक रूप से निंदा नहीं की है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में