पाकिस्तान ने शरीफ के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की | Pakistan launches legal process for Sharif's extradition

पाकिस्तान ने शरीफ के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की

पाकिस्तान ने शरीफ के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : December 18, 2020/7:59 pm IST

इस्लामाबाद, 18 दिसंबर (एपी) पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने ब्रिटेन के साथ प्रत्यर्पण संधि करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे ब्रिटेन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान को सौंपने का रास्ता साफ होगा।

इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने लंदन में निर्वासन में रहने वाले शरीफ को भ्रष्टाचार के अतिरिक्त आरोपों का सामना करने के लिए स्वदेश लौटने में विफल रहने पर कानूनी रूप से भगोड़ा घोषित कर दिया था।

सूचना मंत्री शिबली फ़राज़ ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि यह ब्रिटिश अधिकारियों की ज़िम्मेदारी है कि वे शरीफ़ जैसे सजायाफ्ता अपराधियों को वहां न रहने दें।

शिबली ने साक्षात्कार में कहा, ‘शरीफ को वापस लाने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं, हमने कोशिश की है और हम कोशिश करेंगे।’

एपी कृष्ण नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)