पाकिस्तान के मंत्री ने बिना किसी सबूत के भारतीय जेट विमानों को मार गिराने का दावा दोहराया

पाकिस्तान के मंत्री ने बिना किसी सबूत के भारतीय जेट विमानों को मार गिराने का दावा दोहराया

पाकिस्तान के मंत्री ने बिना किसी सबूत के भारतीय जेट विमानों को मार गिराने का दावा दोहराया
Modified Date: August 18, 2025 / 12:54 am IST
Published Date: August 18, 2025 12:54 am IST

लाहौर, 17 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के एक मंत्री ने रविवार को बिना कोई सबूत दिए अपने देश के पहले के इस दावे को दोहराया कि मई में दोनों देशों के बीच हुए चार दिन के सैन्य संघर्ष के दौरान छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था।

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने 31 मई को सिंगापुर में अपने संबोधन में छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे को ‘‘बिल्कुल गलत’’ बताते हुए खारिज कर दिया था।

एक संगोष्ठी में अपने संबोधन में पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान ने इस मामले में तब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं करने का निर्णय लिया है, जब तक कि ‘ठोस सबूत’ एकत्र नहीं कर लिए जाते।

 ⁠

नकवी ने कहा, ‘‘हालांकि, रडार डेटा ने भारतीय विमानों को मार गिराए जाने की पुष्टि की थी, लेकिन पाकिस्तान ने ठोस सबूत मिलने तक कोई घोषणा नहीं करने का फैसला किया। हमारे पास मार गिराए गए सभी छह भारतीय विमानों के वीडियो फुटेज हैं।’’

भाषा राजकुमार पारुल

पारुल


लेखक के बारे में