पाकिस्तान में नाबालिग बेटी ने दुष्कर्म करने वाले पिता की गोली मारकर हत्या की

पाकिस्तान में नाबालिग बेटी ने दुष्कर्म करने वाले पिता की गोली मारकर हत्या की

पाकिस्तान में नाबालिग बेटी ने दुष्कर्म करने वाले पिता की गोली मारकर हत्या की
Modified Date: September 23, 2023 / 11:34 pm IST
Published Date: September 23, 2023 11:34 pm IST

लाहौर, 23 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक नाबालिग लड़की ने पिछले तीन महीने से उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले उसके पिता की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना लाहौर शहर के गुज्जरपुरा इलाके से सामने आई है, जहां लड़की (14) ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उसका पिता पिछले तीन महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।

इस मामले की जांच कर रहे सोहेल काजमी ने कहा, ‘‘लड़की ने बताया कि वह भयावह स्थिति से गुजर रही थी। उसने अपने बलात्कारी पिता को मारने का फैसला किया और इसलिए उसकी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी।’’

 ⁠

काजमी ने बताया कि लड़की के पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सभी पहलुओं की जांच के बाद संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

भाषा रवि कांत पारुल

पारुल


लेखक के बारे में