लाहौर, 23 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक नाबालिग लड़की ने पिछले तीन महीने से उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले उसके पिता की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना लाहौर शहर के गुज्जरपुरा इलाके से सामने आई है, जहां लड़की (14) ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उसका पिता पिछले तीन महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।
इस मामले की जांच कर रहे सोहेल काजमी ने कहा, ‘‘लड़की ने बताया कि वह भयावह स्थिति से गुजर रही थी। उसने अपने बलात्कारी पिता को मारने का फैसला किया और इसलिए उसकी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी।’’
काजमी ने बताया कि लड़की के पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सभी पहलुओं की जांच के बाद संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
भाषा रवि कांत पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
PM Modi In Dubai: दुबई में PM मोदी के भव्य…
3 hours agoप्रचंड को दुबई ले जा रहे विमान ने समय से…
8 hours agoभारत ने हानि और क्षति कोष के संचालन को लेकर…
9 hours ago