पाकिस्तान में आत्मघाती हमलों में 18 लोगों के मारे जाने पर एक दिन का शोक रखा गया

पाकिस्तान में आत्मघाती हमलों में 18 लोगों के मारे जाने पर एक दिन का शोक रखा गया

पाकिस्तान में आत्मघाती हमलों में 18 लोगों के मारे जाने पर एक दिन का शोक रखा गया
Modified Date: March 5, 2025 / 09:59 pm IST
Published Date: March 5, 2025 9:59 pm IST

पेशावर, पांच मार्च (एपी) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक दिन पहले सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर किये गए दोहरे आत्मघाती हमलों में पांच सैनिकों सहित 18 लोगों के मारे जाने पर बुधवार को एक दिन का शोक रखा गया।

पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े एक आतंकवादी समूह ने मंगलवार शाम बन्नू में हुए बम विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। इन हमलों में 42 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

हमला दो आत्मघाती हमलावरों द्वारा विस्फोट कर किया गया, ताकि वे सैन्य अड्डे की चहारदीवारी को तोड़ सकें।

 ⁠

हमले के वक्त, कई स्थानीय निवासी निकट की एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे।

विस्फोटों के बाद, अन्य हमलावरों ने सैन्य अड्डा परिसर में धावा बोल दिया और सैनिकों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई।

बुधवार को सेना के मीडिया विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पांच सैनिक और 16 आतंकवादी मारे गए। इसमें कहा गया कि आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदे दो वाहनों को सैन्य अड्डे की चहारदीवारी से टकरा दिया।

बन्नू समुदाय के सदस्य आलम खान ने बताया कि इस घटना को लेकर एक दिन का शोक रखा गया। उन्होंने बताया कि इलाके के एक खेल परिसर में जनाजे की नमाज अदा की गई।

बन्नू, अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है और वहां कई हथियारबंद समूह सक्रिय हैं।

पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े एक समूह जैश अल-फुरसान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

एपी सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में