पाकिस्तानः विपक्षी दलो ने राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर सरकार के फैसले का विरोध जताया

पाकिस्तानः विपक्षी दलो ने राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर सरकार के फैसले का विरोध जताया

पाकिस्तानः विपक्षी दलो ने राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर सरकार के फैसले का विरोध जताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: December 29, 2021 10:30 pm IST

इस्लामाबाद, 29 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान में बुधवार को विपक्षी दलों ने सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर फैसले लेने में ससंद को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताते हुए उच्च सदन से बर्हिगमन किया।

पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को देश की पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति (एनएसपी) पर मुहर लगायी जिसमें इस बात पर बल दिया गया है कि आर्थिक प्रगति राष्ट्रीय सुरक्षा के केंद्र में है।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, ‘‘यह वाकई एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, नागरिक केंद्रित समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर तत्परता से बढ़ा जाएगा, जिसके मूल में आर्थिक सुरक्षा है। यह समग्र दस्तावेज आगे चलकर हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों को पूरा करने में क्षेत्रगत नीतियों के मार्गदर्शन में मदद करेगा। ’’

 ⁠

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सांसद शेरी रहमान ने कहा कि सरकार ने सुरक्षा नीति के मसौदे को सदन में पेश नहीं किया और यह एक कागज के टुकड़े से अधिक कुछ भी नहीं है।

रहमान ने तर्क दिया कि सुरक्षा नीति में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुरूप स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को पूर्ण स्वायत्तता प्रदान की गई है।

वहीं, जब सत्तारूढ़ दल के सांसद मोहसिन अजीज द्वारा रहमान के संबोधन के दौरान रूकावट डाली गई तो रहमान और उनकी पार्टी के सदस्यों ने सदन से बर्हिगमन किया।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में