पाकिस्तान: प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की मुलाकात, किसी भी आक्रमकता का जवाब देने का जताया संकल्प

पाकिस्तान: प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की मुलाकात, किसी भी आक्रमकता का जवाब देने का जताया संकल्प

पाकिस्तान: प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की मुलाकात, किसी भी आक्रमकता का जवाब देने का जताया संकल्प
Modified Date: May 2, 2025 / 12:20 am IST
Published Date: May 2, 2025 12:20 am IST

इस्लामाबाद, एक मई (भाषा) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की और “किसी भी आक्रामक कार्रवाई का माकूल जवाब देने” का संकल्प जताया।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के कारण भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात थी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय अखंडता एवं संप्रभुता से कभी समझौता नहीं करेगा और ‘किसी भी आक्रामक कार्रवाई का माकूल जवाब देगा।”

 ⁠

नेताओं ने कहा, “पाकिस्तान एकजुट है और अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है, जो किसी भी खतरे या आक्रामकता का जवाब देने में सक्षम हैं।”

रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार, शरीफ ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-सानी से भी टेलीफोन पर बातचीत की।

बातचीत के दौरान, उन्होंने आतंकी हमले की “पारदर्शी” जांच के लिए सहयोग की पेशकश दोहराई।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में