पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सऊदी के शहजादे ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की |

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सऊदी के शहजादे ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सऊदी के शहजादे ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : August 15, 2022/8:41 pm IST

इस्लामाबाद, 15 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को सऊदी अरब के शहजादे (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान के साथ टेलीफोन पर बातचीत की तथा दोनों ने ऊर्जा, निवेश और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘दोनों नेताओं ने आपसी हित के विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों नेताओं ने पाकिस्तान-सऊदी अरब के मजबूत, दीर्घकालिक आपसी संबंधों को और मजबूत करने के संकल्प को दोहराया।’’

प्रधानमंत्री और शहजादे ने फोन पर हुई बातचीत में अप्रैल में सऊदी अरब की शरीफ की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों द्वारा लिये गये फैसलों पर हुई प्रगति की समीक्षा की।

बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने निवेश, ऊर्जा तथा व्यापार के क्षेत्रों में जारी सहयोग को और तेज करने का संकल्प व्यक्त किया।

भाषा वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)