पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज ने ‘शांति’ के लिए भारत से बातचीत की पेशकश की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज ने 'शांति' के लिए भारत से बातचीत की पेशकश की

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 12:24 AM IST
,
Published Date: May 16, 2025 12:24 am IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 15 मई (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को भारत को वार्ता की पेशकश करते हुए कहा कि उनका देश ‘शांति के लिए’ बातचीत करने को तैयार है।

शहबाज ने यह टिप्पणी देश के पंजाब प्रांत में कामरा एयर बेस के दौरे के दौरान की। यहां उन्होंने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव में शामिल अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की।

उन्होंने कहा, ‘हम शांति के लिए उनके (भारत) साथ बातचीत करने को तैयार हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘शांति के लिए शर्तों’ में कश्मीर मुद्दा भी शामिल है।

भारत हमेशा जोर देता रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ‘इसके अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और सदैव रहेंगे।’

शहबाज के साथ उपप्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी एयरबेस पर मौजूद थे।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)