पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती बम विस्फोट में पुलिसकर्मी की मौत, तीन अन्य घायल

पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती बम विस्फोट में पुलिसकर्मी की मौत, तीन अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 04:34 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 04:34 PM IST

पेशावर, एक दिसंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में सोमवार को एक पुलिस वाहन के पास हुए आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लक्की मारवात जिले में हुई। ताजोरी पुलिस थाने की एक पुलिस वैन के समीप एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।

विस्फोट में हेड कांस्टेबल अलाउद्दीन की मौत हो गई जबकि घायल हुए अन्य पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया।

हमलावर का साथी भागने में सफल रहा। इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने इस आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए पुष्टि की कि प्रांतीय सरकार पुलिस बल के साथ मजबूती से खड़ी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश