पाकिस्तान : पुलिसकर्मी ने ईशनिंदा के संदिग्ध की थाने में गोली मारकर हत्या की

पाकिस्तान : पुलिसकर्मी ने ईशनिंदा के संदिग्ध की थाने में गोली मारकर हत्या की

पाकिस्तान : पुलिसकर्मी ने ईशनिंदा के संदिग्ध की थाने में गोली मारकर हत्या की
Modified Date: September 12, 2024 / 04:18 pm IST
Published Date: September 12, 2024 4:18 pm IST

क्वेटा (पाकिस्तान), 12 सितंबर (एपी) दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बृहस्पतिवार को एक थाने में पुलिसकर्मी ने ईशनिंदा के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मारे गए व्यक्ति की पहचान सैयद खान के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति को उग्र भीड़ से बचाया था और उसे अपने साथ ले गई थी। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

लोगों का दावा था कि व्यक्ति ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया है।

 ⁠

पुलिस अधिकारी मोहम्मद खुर्रम के अनुसार, गोलीबारी में शामिल अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खुर्रम ने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

पाकिस्तान में पुलिस हिरासत में संदिग्धों की मौत के मामले आम तौर पर सामने नहीं आते हैं जबकि महज अफवाहों के आधार पर ईशनिंदा के आरोप वहां आम बात है और अक्सर इसकी वजह से दंगे भड़क उठते हैं। ऐसे मामलों में संदिग्ध भीड़ के हाथों मौत के शिकार भी हो जाते हैं।

खान के मामले में स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि उसने पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद भीड़ ने उसे घेर लिया। गिरफ्तारी के बाद भीड़ थाने के बाहर एकत्र हो गई और पुलिस से उसे उनके हवाले करने की मांग करने लगी।

एपी सुरभि अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में