पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वर्ष का पहला पोलियो रोधी अभियान शुरू किया

पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वर्ष का पहला पोलियो रोधी अभियान शुरू किया

पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वर्ष का पहला पोलियो रोधी अभियान शुरू किया
Modified Date: February 2, 2025 / 10:32 pm IST
Published Date: February 2, 2025 10:32 pm IST

इस्लामाबाद, दो फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को औपचारिक रूप से वर्ष का पहला पोलियो-रोधी अभियान शुरू किया। यह देश इस घातक बीमारी से संघर्ष कर रहा है।

इस्लामाबाद में एक समारोह आयोजित किया गया जहां उन्होंने अभियान का उद्घाटन करने के लिए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। पोलियो कार्यकर्ता तीन से नौ फरवरी तक चलने वाले सात दिवसीय अभियान के दौरान बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से पोलियो उन्मूलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान देश भर में लाखों बच्चों को पोलियो का टीका लगाया जाएगा।

 ⁠

शरीफ ने उम्मीद जताई कि समर्पित टीमें ‘बीमारी को मिटाने के लिए दिन-रात काम करेंगी और दूर-दराज के इलाकों और गांवों तक पहुंचेंगी।’ उन्होंने कहा कि ये टीमें ‘अपनी पूरी ऊर्जा का उपयोग करके’ बड़ी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा करेंगी।

भाषा शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में