पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लंदन में बड़े भाई नवाज से मुलाकात की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लंदन में बड़े भाई नवाज से मुलाकात की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लंदन में बड़े भाई नवाज से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: May 12, 2022 1:37 am IST

इस्लामाबाद, 11 मई (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से लंदन में मुलाकात की और देश के समक्ष मौजूद प्रमुख राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

शहबाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सदस्यों के अनुसार, प्रधानमंत्री पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक समूह के साथ एक निजी यात्रा पर लंदन गए हैं।

प्रधानमंत्री के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब, योजना मंत्री अहसान इकबाल, ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल और रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक शामिल हैं।

 ⁠

शहबाज शरीफ मंगलवार आधी रात के कुछ देर बाद ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से लंदन के लिए रवाना हुए थे। उनके दो से तीन दिनों तक लंदन में रहने की उम्मीद है।

भाषा आशीष अमित

अमित


लेखक के बारे में