पाकिस्तान ने कोविड-19 टीका के लिए आवंटित कोष को बढ़ाकर 25 करोड़ डॉलर किया

पाकिस्तान ने कोविड-19 टीका के लिए आवंटित कोष को बढ़ाकर 25 करोड़ डॉलर किया

पाकिस्तान ने कोविड-19 टीका के लिए आवंटित कोष को बढ़ाकर 25 करोड़ डॉलर किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: December 13, 2020 9:49 am IST

इस्लामाबाद, 13 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान ने कोविड-19 का टीका खरीदने के लिए पूर्व में आवंटित 15 करोड़ डॉलर के कोष को बढाकर इसे 25 करोड़ डॉलर कर दिया है।

डॉन अखबार के मुताबिक सरकार ने विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ गोपनीय समझौते भी किए हैं जिसके तहत टीका प्राप्त करने वाले देश टीके की जानकारी सार्वजनिक नहीं करेंगे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की संसदीय सचिव नौशीन हामिद ने अखबार को बताया कि टीका खरीदने के लिए 25 करोड़ डॉलर आवंटित किया गया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक से अधिक कंपनियों के साथ खरीद समझौते पर दस्तखत करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमें टीका मिले। रूस ने भी हाल में हमें अपने टीके की पेशकश की है। हालांकि, हम सुरक्षा और असर संबंधी पहलु पर गौर कर रहे हैं क्योंकि लोगों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।’’

यह पूछे जाने पर कि टीका कब उपलब्ध होगा, हामिद ने उम्मीद जतायी कि अगले साल की पहली तिमाही में आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में