पाकिस्तान में पोलियो का नया मामला, इस वर्ष कुल मामलों की संख्या 68 हुई

पाकिस्तान में पोलियो का नया मामला, इस वर्ष कुल मामलों की संख्या 68 हुई

पाकिस्तान में पोलियो का नया मामला, इस वर्ष कुल मामलों की संख्या 68 हुई
Modified Date: December 30, 2024 / 10:02 pm IST
Published Date: December 30, 2024 10:02 pm IST

इस्लामाबाद/पेशावर, 30 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान में सोमवार को पोलियो का एक नया मामला सामने आया, जिससे इस वर्ष कुल मामलों की संख्या 68 हो गई।

यह लोगों को लकवाग्रस्त कर देने वाली इस घातक बीमारी पर नियंत्रण के राष्ट्रीय प्रयासों के लिए एक झटका है।

देश के प्रमुख अस्पताल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के अनुसार, नया संक्रमण खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में सामने आया।

 ⁠

बयान में कहा गया, ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने सोमवार को डीआई खान में देश के 2024 के 68वें वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 1 (डब्ल्यूपीवी 1) मामले का पता लगाने की पुष्टि की।’

इस वर्ष अब तक बलूचिस्तान में 27, खैबर पख्तूनख्वा में 20, सिंध में 19 तथा पंजाब और इस्लामाबाद से एक-एक मामले सामने आए हैं।

पोलियो एक लकवाग्रस्त करने वाली बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है तथा पोलियोरोधी टीका ही इसके संक्रमण को रोकने का एकमात्र उपाय है।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में