पाकिस्तान : सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नौ आतंकियों को मार गिराया

पाकिस्तान : सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नौ आतंकियों को मार गिराया

पाकिस्तान : सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नौ आतंकियों को मार गिराया
Modified Date: December 6, 2025 / 04:31 pm IST
Published Date: December 6, 2025 4:31 pm IST

पेशावर/लाहौर, छह दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के नौ आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि ये अभियान शुक्रवार को प्रांत के खैबर, टांक और लक्की मरवात जिलों में चलाए गए।

उसने बताया कि टांक में भीषण गोलीबारी के बाद सात आतंकवादी मारे गए जबकि लक्की मरवात में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।

 ⁠

इस बीच, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए 24 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से अधिकतर टीटीपी से जुड़े हैं।

पंजाब प्रांत के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में कहा कि इस सप्ताह प्रांत के विभिन्न इलाकों में चलाए गए अभियानों के दौरान इन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

बयान में कहा गया कि सीटीडी ने विभिन्न जिलों में 364 खुफिया अभियान चलाए, जिनमें 24 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार, विस्फोटक और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियां बरामद की गईं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में