पाकिस्तान की गीदड़भभकी, कहा- समय और जगह देखकर जवाब देंगे, बुलाया संसद का संयुक्त सत्र
पाकिस्तान की गीदड़भभकी, कहा- समय और जगह देखकर जवाब देंगे, बुलाया संसद का संयुक्त सत्र
इस्लामाबाद। एलओसी पार कर पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की बैठक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई। कमेटी ने कहा कि भारत ने गैरजरूरी आक्रामकता दिखाई है और पाक ने अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाब देने का संकल्प लिया है।
कमेटी ने कहा कि वह भारत के दावे को पूरी तरह खारिज करता है कि उसने बालाकोट के नजदीक आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया और भारी क्षति पहुंचाई है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सशस्त्र बलों से और पाकिस्तान के लोगों से किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें : भगवान भरोसे बैंकों की सुरक्षा, बैंक के आपातकालीन अलार्म खामोश, एटीएम में नहीं हैं गार्ड
वहीं पाकिस्तान सरकार ने इस हमले के बाद संसद का संयुक्त सत्र बुलाया है। संसद के दोनों सदनों की यह संयुक्त बैठक बुधवार को होगी। बता दें कि भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 के 12 विमानों ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराए। इससे वहां मौजूद सभी आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए। यह हमला मंगलवार सुबह 3:30 पर किया गया।

Facebook



